Saturday 21 April 2012

स्पोर्ट्स इकानामिक्स पर दिल्ली विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न


नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल विभाग द्वारा "स्पोर्ट्स इकानामिक्स एंड विजन आफ लंदन ओलंपिक-2012" विषय पर तीन दिन तक चले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का समापन विश्वविद्यालय के कांफ्रेस सभागार में कल शाम को किया गया।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजा रंधीर सिंह थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में खेलों के महत्व को स्थापित करते हुए कहा कि आज शिक्षा केवल पुस्तकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ भी महत्वपूर्ण हैं। यहाँ स्कूल और कालेज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री, सांसद एवं भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व पदाधिकारी के.पी.सिंह देव भी उपस्थित रहे। उन्होंने खेल में भागीदारी कम होने का मुख्य कारण सामाजिक सोच को बताते हुए कहा कि आज खेलों के प्रति विद्यार्थी और समाज दोनों की सोच बदलने की आवश्यकता है उन्होंने जीवन में खेलों की सकारात्मक भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खेल में लोगों को एक करने की अद्भुत क्षमता है।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर सी.एस दूबे ने खेलों को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। खेल के माध्यम से पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने की सहज समझ पैदा होती है।
इससे पूर्व चले अकादमिक सत्रों के दौरान खेलों मे पी.पी.पी. मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के महत्व पर खालसा कालेज के प्राचार्य डॉ जसविंदर सिंह एवं अर्जुन जे. चौधरी ने संयुक्त प्रस्तुति की। इसमें खेलों में निजी क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये पीपीपी मॉडल की अनिवार्यता को कई केस स्टडी के माध्यम से समझाया गया।
स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव डॉ मीरा सूद ने खेलों में प्रायोजन के महत्व को स्थापित किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में खेल आयोजन में प्रायोजन एवं मीडिया प्रसारण अधिकारों पर भी चर्चा की।
दिल्ली विश्व विद्यालय खेल-कूद परिषद् के सह-सचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुति में खेलों के नये आर्थिक पक्ष तथा स्पोर्ट्स इंजरी के क्षेत्र का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल खेलों के आगमन से खेलों में लगने वाली चोटें भी बढ़ती जा रही है। इसलिये यह भी एक क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी की डॉ मोनिका सिंहानिया ने खेल और डाइरेक्ट टैक्स विषय पर अपनी प्रस्तुति दी।
डॉ. अनीता घोष ने स्पोर्ट्स फॉर ऑल उद्देश्य को लेकर ओलंपिक अभियान पर अपनी प्रस्तुति दी।
संगोष्ठी के तीनों दिन विद्यार्थियो के लिए समानांतर सत्रों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विदेशी विशेषज्ञों के द्वारा भी कार्यशालाओं का आयोजित किया गया।

दिल्ली विश्व विद्यालय खेलकूद परिषद का तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार शुरू



नई दिल्ली (18 अप्रैल 2012, राजेश शर्मा)-
दिल्ली विश्व विद्यालय खेलकूद परिषद द्वारा दिल्ली विश्व विद्यालय के सेमिनार हॉल में 17 अप्रैल से "स्पोर्टस् इकोनॉमी एण्ड विजन ऑफ लंदन ओलंपिक-2012" विषय पर एक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन कल स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के महानिदेशक डी .डी. वर्मा द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि खेल प्रतिभाएं देश भर में हैं जरूरत है तो बस उन्हें पहचान कर उचित मार्गदर्शन देने की। इसके साथ ही उन्होंने खेल क्षेत्र में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करने की जरूरत पर भी बल दिया।
वर्मा ने विश्वास जताया कि इस बार के ओलंपिक में हमें पिछले ओलंपिक खेलों के मुकाबले दुगुने पदक मिलने की संभावनाएं हैं क्योंकि हमारे खिलाङी विभिन्न क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में खेल विभाग अध्यक्ष (प्रॉक्टर) श्रीमती उषा राव ने बहुत ही सारगर्भित भाषण देते हुए कहा मनुष्य जीवन में खेल को अपना कर अस्पतालों और डॉक्टरों से दूर रह सकता है।
अमेटी विश्वविद्यालय में वरिष्ठ खेल निदेशक प्रो. ए.के. उप्पल ने देश, समाज और मनुष्य के लिए खेलों के महत्व पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि खेलों में आज युवाओं के लिए बेहतर रोजगार की संभावनाएं बन रही हैं। उप्पल ने खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढाने और उन्हें बेहतर माहौल व प्रशिक्षण देने की बात करते हुए कहा कि इन सब व्यवस्थाओं के लिए अर्थिक पक्ष का मजबूत होना अति आवश्यक है। इसलिए खेलों में निजी क्षेत्र के सहयोग की महती आवश्यकता की बात का भी समर्थन किया।
इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय में खेल-कूद परिषद् की डॉ. मीरा सूद, परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. रेनू गुप्ता ने मंच संचालन किया तथा डॉ. मीरा सूद ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। वहीं परिषद के सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का सेमिनार बैज लगाकर स्वागत किया गया।
सेमिनार में देश-विदेश से आए सैंकङों खेल-कूद विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों ने शिरकत की।

Saturday 21 January 2012

दिल्ली पुलिस ने जीता वॉलीबॉल टूर्नामेंट


21 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच  मे विजेता का ताज दिल्ली पुलिस के नाम रहा टूर्नामेंट के आखिरी दिन का  मैच दिल्ली पुलिसउत्तरी रेलवे के मध्य हुआ, जिसमे दिल्ली पुलिस ने उत्तरी रेलवे  की टीम को 3-2 (19/25,25/20,24/26,25/20,15/7) से मात दे कर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के प्रथम दिन से आखिरी दिन तक  दिल्ली पुलिस की टीम  का  बेमिसाल प्रदर्शन रहा इस मैच मे दिल्ली  पुलिस के विक्रम कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और रजनीश को  मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया मुख्य अतिथि श्री अरविंदर सिंह लवली और श्री हरविंदर सिंह सरना ने  समापन समारोह मे खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया

(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)

Thursday 19 January 2012

खिलाड़ी की नज़र में खेल



सबसे महतवपूर्ण बात ये है की बच्चो को अनुभवी खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है, बाकी हार जीत तो लगी रहती है
श्री जसविंदर सिंह 
प्रिंसिपल खालसा कॉलेज


बहुत अच्छा अनुभव रहा,ये मेरा पहला मौका था जिसके  लिए कोच सर का धन्यवाद
कैश चौधरी
बेस्ट प्लयेर ऑफ़ वाई.एम.सी.ऐ

बहुत अच्छा लगा मैन ऑफ द मैच पा के
कृष्ण
खालसा टीम के कप्तान

मुझे खुशी है कि मैंने मैन ऑफ दि मैच प्राप्त किया। ग्राउंड को लेकर थोड़ी निराशा अवश्य हुई। बेहतर ग्राउंड मिलता तो खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करते।
रविंद्र
हॉकी गोल कीपर, श्याम लाल कॉलेज  

इस आयोजन से नए ख़िलाड़ियों को बड़ा फायदा होता है। जो जूनियर प्लेयर होते हैं, उनके लिए इस तरह का प्रयास एक अवसर की भांति होता है।
गगन
भूतपूर्व कप्तान
, खालसा कॉलेज हॉकी टीम 

नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सलेक्टर्स को नए ऑप्संस मिलेंगे। इससे न केवल खेल में सुधार होगा बल्कि हॉकी के भविष्य की नई शुरुआत होगी।  
नवदीप
हॉकी खिलाड़ी, खालसा कॉलेज

इस टूर्नामेंट के आयोजन से कॉलेज को फेम भी मिलेगा। अच्छे खिलाड़ियों के आगे आने से छात्र भी आकर्षित होंगे। खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा जो आगे काम आएगा।
कमल
हॉकी खिलाड़ी, खालसा कॉलेज

जब भी हमें मैन ऑफ दि मैच या फिर कोई अन्य पुरस्कार मिलता है, तो उससे हमारा हौसला बढ़ता है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए भविष्य को सँवारने का माध्यम है।
मदन
हॉकी कप्तान
, सिंघु क्ल्ब

मैं मैन ऑफ दि मैच पाकर बहुत खुश हूँ। मैं चाहता हूँ कि इस तरह का टूर्नामेंट होता रहे। इससे भावी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
पवन
खिलाड़ी
, खालसा कॉलेज हॉकी टीम