श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में पंजाब,पटियाला और पंडित रवि शंकर शुक्ल ,रायपुर के बीच मैच खेला जाना था। सेंट स्टीफेंस कॉलेज में बुंदेलखंड, झाँसी और पंजाब इंजीरिंग, चंडीगढ़ के बीच मैच था। दूसरा मैच सेंट स्टीफेंस में ही डॉ भीम राव आंबेडकर, आगरा और इलाहाबाद के बीच था। तीनों मैच रद्द हो गए।
कल दोनों कॉलेजों के सिंथेटिक कोर्ट पर दो-दो मैच खेला जाएगा। स्टीफेंस के कोर्ट पर खेले जाने वाले मैच में पटियाला , कोलकाता और कुरुक्षेत्र की टीमें भाग लेंगी। खालसा के कोर्ट पर खेले जाने वाले मैच में लखनऊ , जम्मू , जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली और विलासपुर की टीमें भाग लेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक लखनऊ और कोलकाता की टीमें दिल्ली पहुँच चुकी है जिन्हें सेंट स्टीफेंस के छात्रावास में ठहराया गया है। लखनऊ टीम की एक खिलाड़ी अनुपमा कल के मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखीं।
( रिपोर्ट : दिव्या शर्मा , दीपक पाण्डेय , धर्मेन्द्र कुमार एवं संजय सवेर्ण )