Monday, 2 March 2009

दिल्ली और कलकत्ता विश्वविद्यालय पहुँचे टेनिस क्वार्टरफ़ाइनल में

मौजूदा विजेता दिल्ली विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय ने आज उत्तर-पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय महिला प्रतियोगिता में अपने लीग मैच जीत कर क़्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया हैआज प्रतियोगिता के चौथे दिन चला आ रहा वाकओवरों का सिलसिला टूट गया जब दिल्ली और लखनऊ विश्वविद्यालय कि टीमें सेंट स्टीफ़न्स कालेज कोर्ट पर उतरीदिल्ली की अंकिता भांबरी और सना भांबरी ने अपने -अपने मैचों में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्राची और अनुपमा को 6-0,6-0 से सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय की मीका और रश्मि ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सुमन और सपना को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है कल खालसा कालेज और स्टीफ़न्स कालेज मैदान पर प्रतियोगिता के क़्वार्टर- फ़ाइनल खेले जाएँगे ।

( रिपोर्ट : दिव्या शर्मा , दीपक पाण्डेय , धर्मेन्द्र कुमार एवं संजय सवेर्ण )

University of Delhi and Calcutta university moved into quarterfinals.

Defending champion University of Delhi and Calcutta university moved into quarterfinals of North-East zonal Intervarsity women tournament going on at St. Stephens and Khalsa college grounds of Delhi University. Matches were played between Delhi-Luckhnow University and Calcutta-Kurukshetra University. In which Ankita Bhambari of Delhi University outplayed Prachi of Lucknow University by 6-0,6-0 and Sana Bhambri of Delhi University defeated Anupma of Lucknow University by 6-0,6-0. And In other match Micka Muhury of Calcutta University defeated Suman Rani of kurukshetra university by 6-0,6-1 and Rashmi Somani from Calcutta University outplayed Sapna Rani of kurukshetra by 6-1,6-0.
Quarterfinals of the tournament will be played tomorrow at St Stephens and Khalsa college grounds..
(Report : Divya Sharma,Dharmender kumar, Sanjay Savern,Deepk Panday)