Saturday, 21 January 2012

दिल्ली पुलिस ने जीता वॉलीबॉल टूर्नामेंट


21 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच  मे विजेता का ताज दिल्ली पुलिस के नाम रहा टूर्नामेंट के आखिरी दिन का  मैच दिल्ली पुलिसउत्तरी रेलवे के मध्य हुआ, जिसमे दिल्ली पुलिस ने उत्तरी रेलवे  की टीम को 3-2 (19/25,25/20,24/26,25/20,15/7) से मात दे कर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के प्रथम दिन से आखिरी दिन तक  दिल्ली पुलिस की टीम  का  बेमिसाल प्रदर्शन रहा इस मैच मे दिल्ली  पुलिस के विक्रम कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और रजनीश को  मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया मुख्य अतिथि श्री अरविंदर सिंह लवली और श्री हरविंदर सिंह सरना ने  समापन समारोह मे खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया

(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)