Wednesday, 18 January 2012
परगटसिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता में हिंदू ने किया उलटफेर
सी.आई.एस.एफ
को 73-43 से हराया
दिल्ली विश्वविद्यालय के
खालसा कालेज में चल रहे परगट सिंह स्मारक बास्केट बाल में आज पूल बी में केंद्रीय
औद्योगिक सुरक्षा बल और हिंदू कालेज के बीच हुए मैच में हिंदू कालेज ने 73-43 से इकतरफा जीत हासिल की। हिंदू
कालेज के खिलाड़ियों का हौसला सी,आई.एस .एफ के
अनुभवी खिलाड़ियों पर भारी पड़ा| हॉफ टाइम तक 38-22 के स्कोर
से हिंदू ने बढ़त बना ली थी। हाफ टाइम के बाद हिंदू ने बढ़त को बढाकर जीत को
एकतरफा बना दिया|हिंदू कालेज के प्रवीन दोवा 27 बास्केट
मारकर मैन आफ दी मैच रहे। पूल ए में खालसा कालेज और राजपुताना राईफल्स के बीच हुए
मैच को खालसा कालेज ने 75-43 के अंतर से जीत लिया। कप्तान विकी बंसल 22 बास्केट
मारकर मैन आफ दी मैच रहे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में आज रतन सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के
पूल बी में खालसा कालेज ने दो मैच खेले और दोनो ही जीते। पहले मैच में मेजबान
खालसा ने वाई.एम.सी.ए.को 2-0 (25-07,25-22)के अंतर से हराकर जीता। मैन ऑफ दी मैच
वाई.एम.सी.ए के कैश चौधरी को दिया गया। दूसरे मैच में खालसा ने दिल्ली स्टेट
जूनियर टीम को 2-0(25-11,25-18) से हराया। मैन आफ दी मैच खालसा के कप्तान कृष्ण को
दिया गया।
खालसा कालेज मैदान पर ही
चल रहे प्रथम परवीन कौर स्मारक हाकी प्रतियोगिता में पूल ए के मैच में श्यामलाल
कालेज और सिंघू स्पोर्टस क्लब में हुए मुकाबले
में सिंघू स्पोर्ट्स क्लब ने 2-0 से जीता। मैन ऑफ दी मैच सिंघू क्लब का अशोक रहा|पूल ए के ही अन्य मैच में खालसा कालेज ने राजपूत क्लब को 8-0 से। खालसा के
नवीन चिल्लर ने दो और पवन सिंह, गौतम सिद्धांत, गगन सिंह, सुरिंदर, अजय कुमार
और कमल शर्मा ने एक-एक गोल किये। खालसा कालेज के पवन सिंह के बेहतरीन खेल के कारण
मैन आफ दी मैच दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने फिर बाजी मारी
दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा
कॉलेज में हो रहे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन में एक
बार फिर दिल्ली पुलिस की टीम ने बाजी मारी। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मे शरुआती मैच दिल्ली पुलिस व वाई.एम.सी.ऐ के मध्य हुआ। इसमे दिल्ली पुलिस ने वाई.एम.सी.ऐ को 2-0 (25/19,29/27) से मात दे
कर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के प्रथम दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली सब जूनियर टीम को 2-0 से मात दे कर
जीत दर्ज की थी। इस प्रकार टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी
दिल्ली पुलिस की टीम का
शानदार व सराहनीय प्रदर्शन रहा। वहीँ दूसरे मैच वाई.एम.सी.ऐ व दिल्ली सब जूनियर टीम के मध्य हुआ। जिसमे
दिल्ली सब जूनियर टीम ने 2-1(25/27,25/23,16/14) से जीत दर्ज
की।
(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)
Subscribe to:
Posts (Atom)