Thursday, 19 January 2012

खिलाड़ी की नज़र में खेल



सबसे महतवपूर्ण बात ये है की बच्चो को अनुभवी खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है, बाकी हार जीत तो लगी रहती है
श्री जसविंदर सिंह 
प्रिंसिपल खालसा कॉलेज


बहुत अच्छा अनुभव रहा,ये मेरा पहला मौका था जिसके  लिए कोच सर का धन्यवाद
कैश चौधरी
बेस्ट प्लयेर ऑफ़ वाई.एम.सी.ऐ

बहुत अच्छा लगा मैन ऑफ द मैच पा के
कृष्ण
खालसा टीम के कप्तान

मुझे खुशी है कि मैंने मैन ऑफ दि मैच प्राप्त किया। ग्राउंड को लेकर थोड़ी निराशा अवश्य हुई। बेहतर ग्राउंड मिलता तो खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करते।
रविंद्र
हॉकी गोल कीपर, श्याम लाल कॉलेज  

इस आयोजन से नए ख़िलाड़ियों को बड़ा फायदा होता है। जो जूनियर प्लेयर होते हैं, उनके लिए इस तरह का प्रयास एक अवसर की भांति होता है।
गगन
भूतपूर्व कप्तान
, खालसा कॉलेज हॉकी टीम 

नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सलेक्टर्स को नए ऑप्संस मिलेंगे। इससे न केवल खेल में सुधार होगा बल्कि हॉकी के भविष्य की नई शुरुआत होगी।  
नवदीप
हॉकी खिलाड़ी, खालसा कॉलेज

इस टूर्नामेंट के आयोजन से कॉलेज को फेम भी मिलेगा। अच्छे खिलाड़ियों के आगे आने से छात्र भी आकर्षित होंगे। खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा जो आगे काम आएगा।
कमल
हॉकी खिलाड़ी, खालसा कॉलेज

जब भी हमें मैन ऑफ दि मैच या फिर कोई अन्य पुरस्कार मिलता है, तो उससे हमारा हौसला बढ़ता है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए भविष्य को सँवारने का माध्यम है।
मदन
हॉकी कप्तान
, सिंघु क्ल्ब

मैं मैन ऑफ दि मैच पाकर बहुत खुश हूँ। मैं चाहता हूँ कि इस तरह का टूर्नामेंट होता रहे। इससे भावी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
पवन
खिलाड़ी
, खालसा कॉलेज हॉकी टीम  

सेमी फ़ाइनल मे दिल्ली पुलिस की जीत

19 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल मैच  मे दिल्ली पुलिस की टीम ने बाजी मारी टूर्नामेंट के चौथे दिन का  मैच दिल्ली पुलिसखालसा कॉलेज के मध्य हुआजिसमे दिल्ली पुलिस ने खालसा कॉलेज की टीम को 3-2 (27/25,20/25,19/25,25/13,15/13) से मात दे कर जीत दर्ज कर फ़ाइनल मे प्रवेश किया। टूर्नामेंट के प्रथम दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली सब जूनियर टीम को 2-0 से मात दे कर जीत दर्ज की थी इस प्रकार टूर्नामेंट के चौथे दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम का शानदार व सराहनीय प्रदर्शन रहा। इस मैच मे दिल्ली  पुलिस के विक्रम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
(रिपोर्ट: खेमचंद, राहुल)


खालसा पर संघर्षपूर्ण जीत से दिल्ली पुलिस फाईनल में


दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कालेज में चल रहे रतन सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में आज पूल बी में दिल्ली पुलिस और खालसा कालेज के बीच हुए मैच में दिल्ली पुलिस ने मेजबान खालसा को अत्यंत कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। बाबर खान की अगुआई मे दिल्ली पुलिस के टीम को मेजबान टीम को हराने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। पहला सेट 27-25 से जीतने के बाद अगले दोनों सेट पर कृष्ण के नेतृत्व में खालसा की टीम ने 25-20,25-19 से कब्जा किया। फिर दिल्ली पुलिस के विक्रम के जाबांज खेल की बदौलत अंतिम दोनो सेटों पर दिल्ली पुलिस ने कब्जा कर फाईनल में जगह बनाई जहाँ कल वे उत्तरी रेलवे से भिड़ेंगे। 

खालसा कालेज में चल रहे परगट सिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता में पूल ए में सेंट स्टीफन्स और राजपूताना राईफल्स के पहले निर्धारित मैच में सेट स्टीफन्स के न आने से राजपूताना राईफल्स को वाकओवर मिल गया। बावजूद इसके वे फाईनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे, क्योंकि बेहतर अंको की बदौलत मेजबान खालसा पहले ही फाईनल की सीट पक्की कर चुका है। दूसरे मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सिग्नल्स में हुए मैच को 54-43 से जीतकर सिग्नल्स ने फाईनल में जगह बना ली है जहाँ उनका मुकाबला मेजबान खालसा से होगा।

खालसा कालेज मैदान पर ही चल रहे प्रथम परवीन कौर स्मारक हाकी प्रतियोगिता में पूल बी में किरोड़ीमल कालेज और फेथ क्लब में हुए मुकाबले में फेथ क्लब ने 2-1 से जीतकर फाईनल में जगह बना ली है। फेथ क्लब के लिये नवीन कुमार और सतिंदर अंतिल ने 1-1 गोल किये जबकि किरोड़ीमल कालेज के लिये प्रदीप ने एक गोल किया। 

अपनी धरती पर जीत : खालसा वॉलीबाल टीम




18 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे आज से प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट का  तीसरा  दिन  खालसा कॉलेज की टीम के नाम रहा टूर्नामेंट के तीसरे दिन  का शरुआती मैच खालसा कॉलेज की टीमवाई.एम.सी.ऐ के मध्य हुआजिसमे खालसा कॉलेज की टीम ने वाई.एम.सी.ऐ को 2-0 (25/7,25/22) से मात दे कर जीत दर्ज की। वहीँ  दूसरा  मैच खालसा कॉलेज की टीम दिल्ली सब जूनियर टीम के मध्य हुआजिसमे खालसा कॉलेज की टीम ने 2-0 (25/11,25/18) से जीत दर्ज की इस प्रकार खालसा कॉलेज की टीम का शानदार व सराहनीय  प्रदर्शन रहा।
(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)