Sunday, 1 March 2009

मैच को तरसता टेनिस कोर्ट

उत्तर- पूर्वी अंतर-विश्वविद्यालय महिला टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी कोई मैच नहीं खेला गयाटीमों की भारी अनुपस्थिति के कारण पहले दो दिनों की तरह ही एम.जे.पी.रूहेलखंड बरेली को वाकओवर मिल गयागौरतलब है कि पिछले मैचों के न खेले जाने के कारण बरेली सीधे अगले दौर में पहुँच गयी हैकल इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेले जाने की संभावना है कल खालसा कॉलेज के सिंथेटिक ग्राउंड में दिल्ली विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच सुबह 9 बजे मैच खेला जाएगा।
(रिपोर्ट-संजय सावार्ण)

No comments: