मौजूदा विजेता दिल्ली विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय ने आज उत्तर-पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय महिला प्रतियोगिता में अपने लीग मैच जीत कर क़्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया हैआज प्रतियोगिता के चौथे दिन चला आ रहा वाकओवरों का सिलसिला टूट गया जब दिल्ली और लखनऊ विश्वविद्यालय कि टीमें सेंट स्टीफ़न्स कालेज कोर्ट पर उतरीदिल्ली की अंकिता भांबरी और सना भांबरी ने अपने -अपने मैचों में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्राची और अनुपमा को 6-0,6-0 से सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय की मीका और रश्मि ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सुमन और सपना को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है कल खालसा कालेज और स्टीफ़न्स कालेज मैदान पर प्रतियोगिता के क़्वार्टर- फ़ाइनल खेले जाएँगे ।
( रिपोर्ट : दिव्या शर्मा , दीपक पाण्डेय , धर्मेन्द्र कुमार एवं संजय सवेर्ण )
No comments:
Post a Comment