Wednesday, 4 March 2009

एकतरफा जीत के साथ दिल्ली और चंडीगढ उत्तर-पूर्व टेनिस अंतरविश्वविद्यालय के फाइनल में

अंतर्राष्ट्रीय भांबरी बहनों के बेहतर खेल के कारण गत विजेता और मेजबान दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तर-पूर्व टेनिस अंतरविश्वविद्यालय के फाइनल में पहुँच गयी हैं
दिल्ली विश्वविद्यालय की अंकिता भांबरी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की आकाक्षात्रिपाठी को 6-0,6-0 से सीधे सेटों से हरायादूसरे सिंगल्स में दिल्ली की साना भांबरी नेबनारस हिंदू विश्वविद्यालय की राशि वहल को 6-0,6-0 से हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में गत उपविजेता पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय को बहुत आसानी से हराकर कर फाइनल में अपनी जगह बनाईपंजाब विश्वविद्यालय कि नेहा कुमार और अल्पित सिद्धू ने अपने सिंगल मुकाबले सिधे सेटों में जीत लियेकल ये दोनों टीमें अपनी खिताबी दावेदारी पेश करेंगीफाइनल मैच कल सुबह दस बजे सेंट स्टीफन कालेज के कोर्ट पर खेला जाएगा
सेमीफाइनल मैचों का परिणाम—
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ,वाराणसी को 2-0 से परास्त किया
(अंकिता भांबरी ने आकांक्षा त्रिपाठी को 6-0,6-0 और सना भांबरी ने राशि वहल को 6-0,6-0 से परास्त किया)
पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड को 2-0 से परास्त किया
नेहा कुमार ने रुचि को 6-0,6-0 और अल्पित सिद्धू ने ज्योति बाला को 6-0,6-0 से हराया

(रिपोर्ट : दीपक पाण्डेय, संजय सावर्ण, दिव्या शर्मा एवं धर्मेन्द्र कुमार)

No comments: