Press release For Publication Dr Sudarshan Pathak
Organizing Secretary
University of Delhi
All India Inter Zonal University Tennis (Women) Tournament 2008-09
दिल्ली विश्वविद्यालय
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला टेनिस में दिल्ली और बेंगलोर फाइनल में
सेंट स्टीफ़न्स कालेज के मैदान पर खेले जा रहे अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला टेनिसमें दिल्ली और मुंबई फाइनल में आज खेले गये सेमीफाइनल मे दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना दबदबा बनाते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय को 2-0 से परास्त कर फाइनल में अपनी पहुँच बना ली है मुकाबले में दिल्ली की भांबरी बहनों ने अपने अपने सिंगल मैच जीतकर खिताब की दावेदारी पेश कर दी हैदूसरे सेमीफाइनल में मुंबई विश्वविद्यालय और बेंगलोर विश्चविद्यालय में मुकाबला काफी काँटे का रहा पहले सेट में मुंबई की दीपाना ने बेंगलोर की अक्षिता को 6-2,7-5 से हराया लेकिन दूसरे सिंगल में बेंगलोर की आशा ने मुंबई की राधिका को 6-2, 6-2 से हरा दिया दोनों विश्वविद्यालय ने एक एक सिंगल मैच जीतकर मुकाबला काफी संघर्षमय मैच बना दियाकिंतु बेंगलोर विश्वविद्यालय की आशा और अक्षिता ने युगल मुकाबले में काफी बेहतर खेल का परिचय देते हुए बेंगलोर का फाइनल में प्रवेश तय करा दियामेजबान और मौजूदा चैंपियन दिल्ली पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है मुख्य अतिथि श्रीराम कामर्स कालेज के प्रधानाचार्य डा पी.सी.जैन थेयह प्रतियोगिता दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कालेज मैदान पर खेली जा रही हैफाइनल सुबह 9.00 बजे सेंट स्टीफन्स कालेज के कोर्ट पर खेले जाएँगे
reports
Deepak Divya,Sanjay,Dharmendra
No comments:
Post a Comment