Monday, 1 February 2010

दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद्

नेताजी नगर क्लब में हुई दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कालेज पावर लिफ्टिंग
प्रतियोगिता में दो स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य जीत कर हासिल कर सत्यवती
कालेज (सांध्य) ने खिताब जीत लिया है|सत्यवती कालेज 13 अंक हासिल कर
सर्वोच्च स्थान पर रहा,जबकि गत विजेता मोतीलाल नेहरू कालेज 10 अंक
प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा| 56 किग्रा.वर्ग भार में सत्यवती कालेज
(सांध्य)के मनु गिरि ने 167.5 कि.ग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया|
सत्यवती कालेज (सांध्य) के ही रवि सिंह ने भी 67.5 कि.ग्रा भार वर्ग में
स्कवेट स्पर्धा में200 किग्रा भार उठा कर नया रिकार्ड बनाया| इंदिरा
गाँधी शारीरिक शिक्षा संस्थान के सचिन त्यागी ने 100 कि.ग्रा में स्वर्ण
पदक जीता|

Dr SK Lau
Media Coordinator
Delhi University

No comments: