Tuesday, 17 January 2012

परगट सिंह स्मारक बास्केट-बाल प्रतियोगिता में मेजबान खालसा जीता





दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में आज परगट सिंह स्मारक बास्केट-बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पूल ए में मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज और सेट स्टीफन्स कालेज के मध्य खेला गया
जिसे खालसा कॉलेज ने 78-57 के अंतर से जीता
मैन ऑफ दी मैच खालसा कॉलेज के रविंदर खेरा रहे जिनहोंने 23 बास्केट की
पूल बी में सिग्नल और हिंदू कालेज के बीच में खेले गये मैच में सिग्नल ने 50-45 के अंतर से संघर्ष पूर्ण जीत हासिल की
25 बास्केट के साथ मैन ऑफ दी मैच अवार्ड सिग्नल्स के टी जे कोशी को मिला
खालसा कालेज मैदान में ही में कल से शुरु हुए प्रथम परवीन कौर स्मारक हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूल ए में मेजबान खालसा कालेज और श्यामलाल कालेज के मध्य खेले गये मैच में कांटे की टक्कर रही और मैच बिना किसी गोल के ड्रा रहा
श्यामलाल कालेज के गोलकीपर रविंदर खेरा को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिया गया
पूल बी के मैच मे बी.एस.ई.एस ने किरोड़ीमल कालेज को 2-1 से हराया
मैन आफ दी मैच बी.एस.ई.एस के रवि रहे
रतन सिंह आनंद स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूल बी में दिल्ली पुलिस ने वाई.एम.सी.ए को 2-0 (25-19,29-27) से पराजित किया


मीडिया प्रभारी

डॉ स्मिता मिश्र

9810671016

ऑनलाइन मीडिया पार्टनर - स्पोर्ट्सकीड़ा.कॉम











No comments: