Press release For Publication
University of Delhi
All India Inter Zonal University Tennis (Women) Tournament 2008-09
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला टेनिस में दिल्ली,मुंबई,बैंगलोर और उस्मानियाविश्वविद्यालय सेमीफाइनल में
आज से शुरू हुए अखिल भारतीय अंतरक्षेत्रीय विश्वविद्यालय महिला टेनिस प्रतियोगिता में मेजबान दिल्ली,मुंबई,बैंगलोर,उस्मानियाविश्वविद्यालय की टीमें सेमीफाइनल में पहुँच गयी हैंतीनदिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम विश्वविद्यालय की चार-चार टीमें भाग ले रहीं हैंआज हुए मैचों में मेजबान और खिताबधारी दिल्ली विश्वविद्यालय ने मद्रास विश्वविद्यालय को 2-0 से, मुंबई विश्वविद्यालय ने पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ को 2-0 से,बेंगलोर विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली को और उस्मानिया विश्विद्यालय,हैदराबाद ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को सीधे सेटों मे हराकर अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला टेनिस के सेमीफाइनल में पहुँच गयी हैं आज सेंट स्टीफन्स कालेज मैदान पर खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अंकिता और सना भांबरी के बेहतर खेल के कारण गत विजेता और मेजबान दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की विजेता बैंगलोर विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में ही अपने-अपने मैच जीत लिये
फाइनल मैच का परिणाम—
दिल्ली विश्वविद्यालय ने मद्रास विश्वविद्यालय को 2-0 से हराया
(अंकिता भांबरी ने आरती दुरैस्वामी को 6-1,6-2 से सना भांबरी ने शाहीन अंसारी को 6-0,6-2 से हराया)
मुंबई विश्वविद्यालय ने पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ को 2-0 से परास्त किया
(राधिका ने अल्पित सिद्धू को 7-6(2),6-3 से और दीपाना ने नेहा कुमार को 6-0,6-1 से परास्त किया)
उस्मानिया विश्वविद्यालय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को2-0 से हराया
(एस.गंगोत्री ने आकांक्षा त्रिपाठी को 6-0,6-0 से हराया और राजेश्वरी ने राशि को 6-0,6-0 से परास्त किया)
बैंगलोर विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय को 2-1 से परास्त किया(अलेशिया उथप्पा ने रुचि को6-0,6-0 से और अक्षिता ने रेहाना को 6-0,6-0 से हराया)
कल के मैच---
पहला सेमीफाइनल- दिल्ली विश्वविद्यालय और उस्मानिया,हैदराबाद विश्वविद्यालय
दूसरा सेमीफाइनल-- बैंगलोर विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय
Media coordinators:
reports-Divya ,Deepak,Dharmeder,Sanjay
Blog—duinsports.blogspot.com
No comments:
Post a Comment