दिल्ली विश्वविद्यालय ने पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ को 2-0 से सीधे सेटों मे हराकर उत्तर-पूर्व टेनिस अंतरविश्वविद्यालय का खिताब अपने पास सुरक्षित रखाआज सेंट स्टीफन्स कालेज मैदान पर खेले गये फाइनल मुकाबले में अंकिता और सना भांबरी के बेहतर खेल के कारण गत विजेता और मेजबान दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तर-पूर्व टेनिस अंतरविश्वविद्यालय का खिताब जीता
दिल्ली विश्वविद्यालय की अंकिता भांबरी ने पंजाब विश्वविद्याल, चंडीगढ की अल्पित सिद्धू को 6-0,6-0 से सीधे सेटों में हरायादूसरे सिंगल्स में दिल्ली की साना भांबरी ने पंजाब विश्वविद्याल, चंडीयगढ विश्वविद्यालय की नेहा कुमार को 6-1,6-0 से हराया वहीं तीसरे स्थान के लिये हुए मुकाबले में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय को 2-1 से हराकर कर तीसरा स्थान प्राप्त कियापंजाब विश्वविद्यालय की टीम मैच के शुरु से ही बैकफुट पर रहीं हाँलाकि पंजाब की नेहा कुमार ने अपनी दावेदारी पेश करने का भरसक प्रयास किया और सना भांबरी को कुछ हद तक परेशान भी किया पर सना के लंबे अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के आगे नेहा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं अंकिता भांबरी तो प्रतियोगिता के शुरू से ही सीधे सेटों मे जीत हासिल करती रहींउनकी दमदार सर्विस और रिटर्न की बदौलत उनका कोई भी विपक्षी खिलाडी उनसे एक अंक भी हासिल नहीं कर पाया
फाइनल मैच का परिणाम—
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ को 2-0 से परास्त किया
(अंकिता भांबरी ने अल्पित सिद्धू को 6-0,6-0 और सना भांबरी ने नेहा कुमार को 6-1,6-0 से परास्त किया)
तीसरे स्थान के लिये बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड को 2-1 से परास्त किया
Reports-- Dharmender,Divya,Deepak,Sanjay
दिल्ली विश्वविद्यालय की अंकिता भांबरी ने पंजाब विश्वविद्याल, चंडीगढ की अल्पित सिद्धू को 6-0,6-0 से सीधे सेटों में हरायादूसरे सिंगल्स में दिल्ली की साना भांबरी ने पंजाब विश्वविद्याल, चंडीयगढ विश्वविद्यालय की नेहा कुमार को 6-1,6-0 से हराया वहीं तीसरे स्थान के लिये हुए मुकाबले में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय को 2-1 से हराकर कर तीसरा स्थान प्राप्त कियापंजाब विश्वविद्यालय की टीम मैच के शुरु से ही बैकफुट पर रहीं हाँलाकि पंजाब की नेहा कुमार ने अपनी दावेदारी पेश करने का भरसक प्रयास किया और सना भांबरी को कुछ हद तक परेशान भी किया पर सना के लंबे अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के आगे नेहा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं अंकिता भांबरी तो प्रतियोगिता के शुरू से ही सीधे सेटों मे जीत हासिल करती रहींउनकी दमदार सर्विस और रिटर्न की बदौलत उनका कोई भी विपक्षी खिलाडी उनसे एक अंक भी हासिल नहीं कर पाया
फाइनल मैच का परिणाम—
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ को 2-0 से परास्त किया
(अंकिता भांबरी ने अल्पित सिद्धू को 6-0,6-0 और सना भांबरी ने नेहा कुमार को 6-1,6-0 से परास्त किया)
तीसरे स्थान के लिये बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड को 2-1 से परास्त किया
Reports-- Dharmender,Divya,Deepak,Sanjay
No comments:
Post a Comment