Friday, 18 November 2011

सत्यवती सांध्य ने रचा इतिहास 2011

सत्यवती सांध्य कालेज ने रिकार्ड 13वीं बार दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कबड्डी खिताब जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया|दिल्ली विशवविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम लीग मैच में सत्यवती सांध्य कालेज ने रामलाल आनंद कालेज को 44-14 से पराजित किया|मध्य अंतराल तक सत्यवती सांध्य कालेज के प्रमोद,नवीन,अनिल,रोहित,अभय और मोहित के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण 32-8 की बढ़त बनाकर इकतरफा जीत सुनिश्चित कर दी थी|जबकि राजन,राहुल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रामलाल आनंद अपनी हार को टाल नही सका| सत्यवती सांध्य कालेज ने इससे पूर्व लीग मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन की टीम को 57-32 से पराजित किया|इस प्रतियोगिता में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा|

No comments: