Monday, 16 January 2012

खालसा कॉलेज में शुरु हुईं पांच दिवसीय वालीबाल,बास्केटबाल और हॉकी प्रतियोगिता




                            

खालसा कॉलेज में शुरु हुईं पांच दिवसीय वालीबाल,बास्केटबाल और हॉकी प्रतियोगिता
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में प्रथम
परवीन कौर स्मारक हॉकी प्रतियोगिता ,रतन सिंह आनंद स्मारक वालीबाल
प्रतियोगिता और परगट सिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता का कालेज
प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह सरना द्वारा उद्घाटन हुआ|
वालीबाल में दिल्ली पुलिस,सी.आर.पी.एफ. ,सी.आई.एस.एफ,उत्तरी रेलवे सहित
कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं| वालीबाल का उद्घाटन मैच नॉर्थ रेलवे और
रामजस कॉलेज के मध्य खेला गया| जिसे नॉर्थ रेलवे ने 2-1 से जीत लिया|
वॉलीवॉल के  खेले गए अन्य मैचों में दिल्ली पुलिस टीम ने दिल्ली स्टेट
जूनियर टीम को (25/19, 25/13 ) दो सेटों में 2/0 से मात दी|  तीसरे मैच
में नॉर्थ रेलवे ने दिल्ली स्टेट यूथ टीम (25/22, 25/17) 2/0 से हराया|
चौथे मैच में दिल्ली स्टेट यूथ टीम ने रामजस को (25/15, 25/19) 2/0 से
हराया|
हॉकी का उद्घाटन मैच बीएसईएस और फेथ क्लब के मध्य खेला गया| जिसमें दोनों
टीमों के मध्य टाई हो गया| मैन आफ दी मैच  फेथ क्लब के महेश दयाल को दिया
गया| हॉकी के खेले गए अन्य मैचों में मोती लाल इवनिंग कॉलेज ने किरोड़ीमल
कॉलेज को  3/1 से हराया| मैन आफ दी मैच मोती लाल इवनिंग कॉलेज के मुकेश
लाल को दिया गया| तीसरे मैच सिंघु और राजपूत क्लब के बीच खेला गया जिसमें
 सिंघु ने राजपूत क्लब को हराया|
हॉकी मे कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बी.एस.इ.एस, राजपूत क्लब,
सिंघु क्लब, फेथ क्लब समेत खालसा कालेज, मोतीलाल नेहरू कालेज, किरोड़ीमल,
श्यामलाल आदि कालेज टीमें भी भाग ले रही हैं| ये प्रतियोगिताएं कालेज के
शारीरिक शिक्षक रहे परवीन कौर ,परगट सिंह  एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रतन
सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है|
बास्केटबाल में छ: टीमें भाग ले रही हैं जिनमें राजस्थान
राईफल्स,सी.आई.एस.एफ.,सिग्नल्स,सेंट स्टीफन्स,हिन्दू और मेजबान खालसा
कॉलेज की टीमें प्रमुख हैं| बास्केटबाल की प्रतियोगिता कल से प्रारंभ
होंगी|
सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे|


ऑनलाइन मीडिया पार्टनर - स्पोर्ट्सकीड़ा.कॉम

No comments: