Thursday, 19 January 2012

खालसा पर संघर्षपूर्ण जीत से दिल्ली पुलिस फाईनल में


दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कालेज में चल रहे रतन सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में आज पूल बी में दिल्ली पुलिस और खालसा कालेज के बीच हुए मैच में दिल्ली पुलिस ने मेजबान खालसा को अत्यंत कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। बाबर खान की अगुआई मे दिल्ली पुलिस के टीम को मेजबान टीम को हराने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। पहला सेट 27-25 से जीतने के बाद अगले दोनों सेट पर कृष्ण के नेतृत्व में खालसा की टीम ने 25-20,25-19 से कब्जा किया। फिर दिल्ली पुलिस के विक्रम के जाबांज खेल की बदौलत अंतिम दोनो सेटों पर दिल्ली पुलिस ने कब्जा कर फाईनल में जगह बनाई जहाँ कल वे उत्तरी रेलवे से भिड़ेंगे। 

खालसा कालेज में चल रहे परगट सिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता में पूल ए में सेंट स्टीफन्स और राजपूताना राईफल्स के पहले निर्धारित मैच में सेट स्टीफन्स के न आने से राजपूताना राईफल्स को वाकओवर मिल गया। बावजूद इसके वे फाईनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे, क्योंकि बेहतर अंको की बदौलत मेजबान खालसा पहले ही फाईनल की सीट पक्की कर चुका है। दूसरे मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सिग्नल्स में हुए मैच को 54-43 से जीतकर सिग्नल्स ने फाईनल में जगह बना ली है जहाँ उनका मुकाबला मेजबान खालसा से होगा।

खालसा कालेज मैदान पर ही चल रहे प्रथम परवीन कौर स्मारक हाकी प्रतियोगिता में पूल बी में किरोड़ीमल कालेज और फेथ क्लब में हुए मुकाबले में फेथ क्लब ने 2-1 से जीतकर फाईनल में जगह बना ली है। फेथ क्लब के लिये नवीन कुमार और सतिंदर अंतिल ने 1-1 गोल किये जबकि किरोड़ीमल कालेज के लिये प्रदीप ने एक गोल किया। 

No comments: