Thursday, 19 January 2012

सेमी फ़ाइनल मे दिल्ली पुलिस की जीत

19 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल मैच  मे दिल्ली पुलिस की टीम ने बाजी मारी टूर्नामेंट के चौथे दिन का  मैच दिल्ली पुलिसखालसा कॉलेज के मध्य हुआजिसमे दिल्ली पुलिस ने खालसा कॉलेज की टीम को 3-2 (27/25,20/25,19/25,25/13,15/13) से मात दे कर जीत दर्ज कर फ़ाइनल मे प्रवेश किया। टूर्नामेंट के प्रथम दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली सब जूनियर टीम को 2-0 से मात दे कर जीत दर्ज की थी इस प्रकार टूर्नामेंट के चौथे दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम का शानदार व सराहनीय प्रदर्शन रहा। इस मैच मे दिल्ली  पुलिस के विक्रम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
(रिपोर्ट: खेमचंद, राहुल)


No comments: