Saturday, 21 January 2012

दिल्ली पुलिस ने जीता वॉलीबॉल टूर्नामेंट


21 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच  मे विजेता का ताज दिल्ली पुलिस के नाम रहा टूर्नामेंट के आखिरी दिन का  मैच दिल्ली पुलिसउत्तरी रेलवे के मध्य हुआ, जिसमे दिल्ली पुलिस ने उत्तरी रेलवे  की टीम को 3-2 (19/25,25/20,24/26,25/20,15/7) से मात दे कर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के प्रथम दिन से आखिरी दिन तक  दिल्ली पुलिस की टीम  का  बेमिसाल प्रदर्शन रहा इस मैच मे दिल्ली  पुलिस के विक्रम कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और रजनीश को  मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया मुख्य अतिथि श्री अरविंदर सिंह लवली और श्री हरविंदर सिंह सरना ने  समापन समारोह मे खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया

(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)

Thursday, 19 January 2012

खिलाड़ी की नज़र में खेल



सबसे महतवपूर्ण बात ये है की बच्चो को अनुभवी खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है, बाकी हार जीत तो लगी रहती है
श्री जसविंदर सिंह 
प्रिंसिपल खालसा कॉलेज


बहुत अच्छा अनुभव रहा,ये मेरा पहला मौका था जिसके  लिए कोच सर का धन्यवाद
कैश चौधरी
बेस्ट प्लयेर ऑफ़ वाई.एम.सी.ऐ

बहुत अच्छा लगा मैन ऑफ द मैच पा के
कृष्ण
खालसा टीम के कप्तान

मुझे खुशी है कि मैंने मैन ऑफ दि मैच प्राप्त किया। ग्राउंड को लेकर थोड़ी निराशा अवश्य हुई। बेहतर ग्राउंड मिलता तो खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करते।
रविंद्र
हॉकी गोल कीपर, श्याम लाल कॉलेज  

इस आयोजन से नए ख़िलाड़ियों को बड़ा फायदा होता है। जो जूनियर प्लेयर होते हैं, उनके लिए इस तरह का प्रयास एक अवसर की भांति होता है।
गगन
भूतपूर्व कप्तान
, खालसा कॉलेज हॉकी टीम 

नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सलेक्टर्स को नए ऑप्संस मिलेंगे। इससे न केवल खेल में सुधार होगा बल्कि हॉकी के भविष्य की नई शुरुआत होगी।  
नवदीप
हॉकी खिलाड़ी, खालसा कॉलेज

इस टूर्नामेंट के आयोजन से कॉलेज को फेम भी मिलेगा। अच्छे खिलाड़ियों के आगे आने से छात्र भी आकर्षित होंगे। खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा जो आगे काम आएगा।
कमल
हॉकी खिलाड़ी, खालसा कॉलेज

जब भी हमें मैन ऑफ दि मैच या फिर कोई अन्य पुरस्कार मिलता है, तो उससे हमारा हौसला बढ़ता है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए भविष्य को सँवारने का माध्यम है।
मदन
हॉकी कप्तान
, सिंघु क्ल्ब

मैं मैन ऑफ दि मैच पाकर बहुत खुश हूँ। मैं चाहता हूँ कि इस तरह का टूर्नामेंट होता रहे। इससे भावी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
पवन
खिलाड़ी
, खालसा कॉलेज हॉकी टीम  

सेमी फ़ाइनल मे दिल्ली पुलिस की जीत

19 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल मैच  मे दिल्ली पुलिस की टीम ने बाजी मारी टूर्नामेंट के चौथे दिन का  मैच दिल्ली पुलिसखालसा कॉलेज के मध्य हुआजिसमे दिल्ली पुलिस ने खालसा कॉलेज की टीम को 3-2 (27/25,20/25,19/25,25/13,15/13) से मात दे कर जीत दर्ज कर फ़ाइनल मे प्रवेश किया। टूर्नामेंट के प्रथम दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली सब जूनियर टीम को 2-0 से मात दे कर जीत दर्ज की थी इस प्रकार टूर्नामेंट के चौथे दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम का शानदार व सराहनीय प्रदर्शन रहा। इस मैच मे दिल्ली  पुलिस के विक्रम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
(रिपोर्ट: खेमचंद, राहुल)


खालसा पर संघर्षपूर्ण जीत से दिल्ली पुलिस फाईनल में


दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कालेज में चल रहे रतन सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में आज पूल बी में दिल्ली पुलिस और खालसा कालेज के बीच हुए मैच में दिल्ली पुलिस ने मेजबान खालसा को अत्यंत कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। बाबर खान की अगुआई मे दिल्ली पुलिस के टीम को मेजबान टीम को हराने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। पहला सेट 27-25 से जीतने के बाद अगले दोनों सेट पर कृष्ण के नेतृत्व में खालसा की टीम ने 25-20,25-19 से कब्जा किया। फिर दिल्ली पुलिस के विक्रम के जाबांज खेल की बदौलत अंतिम दोनो सेटों पर दिल्ली पुलिस ने कब्जा कर फाईनल में जगह बनाई जहाँ कल वे उत्तरी रेलवे से भिड़ेंगे। 

खालसा कालेज में चल रहे परगट सिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता में पूल ए में सेंट स्टीफन्स और राजपूताना राईफल्स के पहले निर्धारित मैच में सेट स्टीफन्स के न आने से राजपूताना राईफल्स को वाकओवर मिल गया। बावजूद इसके वे फाईनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे, क्योंकि बेहतर अंको की बदौलत मेजबान खालसा पहले ही फाईनल की सीट पक्की कर चुका है। दूसरे मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सिग्नल्स में हुए मैच को 54-43 से जीतकर सिग्नल्स ने फाईनल में जगह बना ली है जहाँ उनका मुकाबला मेजबान खालसा से होगा।

खालसा कालेज मैदान पर ही चल रहे प्रथम परवीन कौर स्मारक हाकी प्रतियोगिता में पूल बी में किरोड़ीमल कालेज और फेथ क्लब में हुए मुकाबले में फेथ क्लब ने 2-1 से जीतकर फाईनल में जगह बना ली है। फेथ क्लब के लिये नवीन कुमार और सतिंदर अंतिल ने 1-1 गोल किये जबकि किरोड़ीमल कालेज के लिये प्रदीप ने एक गोल किया। 

अपनी धरती पर जीत : खालसा वॉलीबाल टीम




18 जनवरी। दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के मैदान मे आज से प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉली बॉल टूर्नामेंट का  तीसरा  दिन  खालसा कॉलेज की टीम के नाम रहा टूर्नामेंट के तीसरे दिन  का शरुआती मैच खालसा कॉलेज की टीमवाई.एम.सी.ऐ के मध्य हुआजिसमे खालसा कॉलेज की टीम ने वाई.एम.सी.ऐ को 2-0 (25/7,25/22) से मात दे कर जीत दर्ज की। वहीँ  दूसरा  मैच खालसा कॉलेज की टीम दिल्ली सब जूनियर टीम के मध्य हुआजिसमे खालसा कॉलेज की टीम ने 2-0 (25/11,25/18) से जीत दर्ज की इस प्रकार खालसा कॉलेज की टीम का शानदार व सराहनीय  प्रदर्शन रहा।
(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)

Wednesday, 18 January 2012

PICS FROM KHALSA GROUND




(PHOTO : RAHUL AWASTHI & KHEMCHAND)

परगटसिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता में हिंदू ने किया उलटफेर

सी.आई.एस.एफ को 73-43 से हराया 


दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कालेज में चल रहे परगट सिंह स्मारक बास्केट बाल में आज पूल बी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और हिंदू कालेज के बीच हुए मैच में  हिंदू कालेज ने 73-43 से इकतरफा जीत हासिल की। हिंदू कालेज के खिलाड़ियों का हौसला सी,आई.एस .एफ के अनुभवी खिलाड़ियों पर भारी पड़ा| हॉफ टाइम तक 38-22 के स्कोर से हिंदू ने बढ़त बना ली थी। हाफ टाइम के बाद हिंदू ने बढ़त को बढाकर जीत को एकतरफा बना दिया|हिंदू कालेज के प्रवीन दोवा 27 बास्केट मारकर मैन आफ दी मैच रहे। पूल ए में खालसा कालेज और राजपुताना राईफल्स के बीच हुए मैच को खालसा कालेज ने 75-43 के अंतर से जीत लिया। कप्तान विकी बंसल 22 बास्केट मारकर मैन आफ दी मैच रहे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में आज रतन सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के पूल बी में खालसा कालेज ने दो मैच खेले और दोनो ही जीते। पहले मैच में मेजबान खालसा ने वाई.एम.सी.ए.को 2-0 (25-07,25-22)के अंतर से हराकर जीता। मैन ऑफ दी मैच वाई.एम.सी.ए के कैश चौधरी को दिया गया। दूसरे मैच में खालसा ने दिल्ली स्टेट जूनियर टीम को 2-0(25-11,25-18) से हराया। मैन आफ दी मैच खालसा के कप्तान कृष्ण को दिया गया।

खालसा कालेज मैदान पर ही चल रहे प्रथम परवीन कौर स्मारक हाकी प्रतियोगिता में पूल ए के मैच में श्यामलाल कालेज और सिंघू स्पोर्टस  क्लब में हुए मुकाबले में सिंघू स्पोर्ट्स क्लब ने 2-0 से जीता। मैन ऑफ दी मैच सिंघू क्लब का अशोक रहा|पूल ए के ही अन्य मैच में खालसा कालेज ने राजपूत क्लब को 8-0 से। खालसा के नवीन चिल्लर ने दो और पवन सिंह, गौतम सिद्धांत, गगन सिंह, सुरिंदर, अजय कुमार और कमल शर्मा ने एक-एक गोल किये। खालसा कालेज के पवन सिंह के बेहतरीन खेल के कारण मैन आफ दी मैच दिया गया। 

दिल्ली पुलिस ने फिर बाजी मारी


दिल्ली विश्वविध्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हो रहे प्रथम डॉ रतन सिंह आनंद मेमोरिअल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन में एक बार फिर दिल्ली पुलिस की टीम ने बाजी मारी टूर्नामेंट के दूसरे दिन मे शरुआती मैच दिल्ली पुलिसवाई.एम.सी.ऐ के मध्य हुआसमे दिल्ली पुलिस ने वाई.एम.सी.ऐ को 2-0 (25/19,29/27) से मात दे कर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के प्रथम दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली सब जूनियर टीम को 2-0 से मात दे कर जीत दर्ज की थी इस प्रकार टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी दिल्ली पुलिस की टीम का शानदार व सराहनीय प्रदर्शन रहा। वहीँ  दूसरे मैच वाई.एम.सी.ऐ दिल्ली सब जूनियर टीम के मध्य हुआजिसमे दिल्ली  सब जूनियर टीम ने 2-1(25/27,25/23,16/14) से जीत दर्ज की 
(रिपोर्ट : हिमानी शर्मा)

Tuesday, 17 January 2012

परगट सिंह स्मारक बास्केट-बाल प्रतियोगिता में मेजबान खालसा जीता





दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में आज परगट सिंह स्मारक बास्केट-बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पूल ए में मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज और सेट स्टीफन्स कालेज के मध्य खेला गया
जिसे खालसा कॉलेज ने 78-57 के अंतर से जीता
मैन ऑफ दी मैच खालसा कॉलेज के रविंदर खेरा रहे जिनहोंने 23 बास्केट की
पूल बी में सिग्नल और हिंदू कालेज के बीच में खेले गये मैच में सिग्नल ने 50-45 के अंतर से संघर्ष पूर्ण जीत हासिल की
25 बास्केट के साथ मैन ऑफ दी मैच अवार्ड सिग्नल्स के टी जे कोशी को मिला
खालसा कालेज मैदान में ही में कल से शुरु हुए प्रथम परवीन कौर स्मारक हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूल ए में मेजबान खालसा कालेज और श्यामलाल कालेज के मध्य खेले गये मैच में कांटे की टक्कर रही और मैच बिना किसी गोल के ड्रा रहा
श्यामलाल कालेज के गोलकीपर रविंदर खेरा को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिया गया
पूल बी के मैच मे बी.एस.ई.एस ने किरोड़ीमल कालेज को 2-1 से हराया
मैन आफ दी मैच बी.एस.ई.एस के रवि रहे
रतन सिंह आनंद स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूल बी में दिल्ली पुलिस ने वाई.एम.सी.ए को 2-0 (25-19,29-27) से पराजित किया


मीडिया प्रभारी

डॉ स्मिता मिश्र

9810671016

ऑनलाइन मीडिया पार्टनर - स्पोर्ट्सकीड़ा.कॉम











Monday, 16 January 2012

Volleyball has a great future

President of  Delhi Volleyball Association , Kuldip Vats said on the importance of  this tournament, “ This tournament is very important as I had studied in this college and was a Volleyball Champion at that time.”
Then he told us that , “ At the time when I played Volleyball there were lot of spectators but now-a-days no one is in interested in watching Volleyball.”
In the end he said , “ Volleyball has a great future as you must know we had scored 9th position in Asia and I hope we will do well”

On this event Dr. Sudarshan Pathak (Ex secretary of Sports Council) said that such kind sports events should be organized every year and more and more people should come forward to see such kind of sports activities. She also expressed her views on the promorion of Women Hockey that people should work upliftment of hockey.

Volleyball has a great future



President of  Delhi Volleyball Association , Kuldip Vats said on the importance of  this tournament, “ This tournament is very important as I had studied in this college and was a Volleyball Champion at that time.”
Then he told us that , “ At the time when I played Volleyball there were lot of spectators but now-a-days no one is in interested in watching Volleyball.”
In the end he said , “ Volleyball has a great future as you must know we had scored 9th position in Asia and I hope we will do well”

thrilling tie between bSES and faith club at khalsa college invitational hockey

On the inaugural day of the first Praveen Kaur memorial Hockey tournament held at at SGTB Khalsa ground here today, three League matches were played. Eight teams. four local clubs and four colleges are taking part in this tournament. In the Pool B match Bombay Suburban Electric Supply(BSES) played a thrilling 3-3 draw with Faith Club. For BSES goals were scored by Anand, Parveen Kumar and Raju. For Faith club their striker and captain Mahesh Dayal scored a scintillating hat-trick and got the Man of the Match award.
In another Pool B match between local college Motilal Nehru college (evening) overcame Kirori Mal college  3-1. For Motilal Nehru college, Vikas, Vishal and Amrit scored the goals. Rocky reduced the margin for Kirori Mal College. 
In the Pool A match played today Singhu sports Club  beat Rajput club 4-0. Striker Manish scored three goals for the wi

At the same premises the first Rattan Singh Anand memorial volleyball tournament also commenced. In their Pool A matches match favourites Northern Railway won both their league matches. In the morning session they beat Ramjas College 25-20, 8-25 and 25-18. Later in the evening they overcame Delhi Juniors 25-22 and 25-17. Ramjas College lost their other today also. They were beaten 15-25 and 19-25.  In a Pool B match Delhi Police beat Delhi sub junior team by 25-19 and 25-13.. 

खालसा कॉलेज में शुरु हुईं पांच दिवसीय वालीबाल,बास्केटबाल और हॉकी प्रतियोगिता




                            

खालसा कॉलेज में शुरु हुईं पांच दिवसीय वालीबाल,बास्केटबाल और हॉकी प्रतियोगिता
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में प्रथम
परवीन कौर स्मारक हॉकी प्रतियोगिता ,रतन सिंह आनंद स्मारक वालीबाल
प्रतियोगिता और परगट सिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता का कालेज
प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह सरना द्वारा उद्घाटन हुआ|
वालीबाल में दिल्ली पुलिस,सी.आर.पी.एफ. ,सी.आई.एस.एफ,उत्तरी रेलवे सहित
कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं| वालीबाल का उद्घाटन मैच नॉर्थ रेलवे और
रामजस कॉलेज के मध्य खेला गया| जिसे नॉर्थ रेलवे ने 2-1 से जीत लिया|
वॉलीवॉल के  खेले गए अन्य मैचों में दिल्ली पुलिस टीम ने दिल्ली स्टेट
जूनियर टीम को (25/19, 25/13 ) दो सेटों में 2/0 से मात दी|  तीसरे मैच
में नॉर्थ रेलवे ने दिल्ली स्टेट यूथ टीम (25/22, 25/17) 2/0 से हराया|
चौथे मैच में दिल्ली स्टेट यूथ टीम ने रामजस को (25/15, 25/19) 2/0 से
हराया|
हॉकी का उद्घाटन मैच बीएसईएस और फेथ क्लब के मध्य खेला गया| जिसमें दोनों
टीमों के मध्य टाई हो गया| मैन आफ दी मैच  फेथ क्लब के महेश दयाल को दिया
गया| हॉकी के खेले गए अन्य मैचों में मोती लाल इवनिंग कॉलेज ने किरोड़ीमल
कॉलेज को  3/1 से हराया| मैन आफ दी मैच मोती लाल इवनिंग कॉलेज के मुकेश
लाल को दिया गया| तीसरे मैच सिंघु और राजपूत क्लब के बीच खेला गया जिसमें
 सिंघु ने राजपूत क्लब को हराया|
हॉकी मे कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बी.एस.इ.एस, राजपूत क्लब,
सिंघु क्लब, फेथ क्लब समेत खालसा कालेज, मोतीलाल नेहरू कालेज, किरोड़ीमल,
श्यामलाल आदि कालेज टीमें भी भाग ले रही हैं| ये प्रतियोगिताएं कालेज के
शारीरिक शिक्षक रहे परवीन कौर ,परगट सिंह  एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रतन
सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है|
बास्केटबाल में छ: टीमें भाग ले रही हैं जिनमें राजस्थान
राईफल्स,सी.आई.एस.एफ.,सिग्नल्स,सेंट स्टीफन्स,हिन्दू और मेजबान खालसा
कॉलेज की टीमें प्रमुख हैं| बास्केटबाल की प्रतियोगिता कल से प्रारंभ
होंगी|
सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे|


ऑनलाइन मीडिया पार्टनर - स्पोर्ट्सकीड़ा.कॉम

Thursday, 12 January 2012

SGTB Khalsa retained Delhi UniversityHockey title

 Host SGTB Khalsa College retained Delhi University Hockey title in the Inter college tournament (Men) at the Khalsa college ground here today. Motilal Nehru (E) college secured 2nd place followed by Shyamlal and SRCC. In the last league encounter SGTB Khalsa outplayed SRCC by 7-0. In another league match Motilal Nehru (E) college defeated Shyamlal college.
Ajay Rathi of the Khalsa college was the Man of the match and man of the tournament who secured 4 goals (4minutes, 38minutes, 42minutes, 49minutes), while other scorer were Inderjeet Singh by 2 goals (26minutes, 61minutes) and Savinder Singh by 1 goal (55 minutes).
According to Khalsa team captain Piyush Upadhyaya and team hero Ajay Rathi "It was purely a group effort for their victory".
On this occasion president of  Delhi Gurdwara management committee  Sardar H.S. Sarna,DU Sports Council Chairman Professor C.P Dubey,College principal Dr. Jaswinder Singh and other  Sports teachers of colleges were also present.


College
Goal favour
Goal against
Goal difference
Point
SGTB Khalsa
18
4
+14
9
Motilal Nehru(E)
10
9
+1
6
Shyamlal
3
8
-5
1
SRCC
3
13
-10
1